जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सायना नेहवाल टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पायेगी।
दरअसल सायना टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। इसके साथ ही किदांबी श्रीकांत भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाये हैं। इस बात का खुलासा विश्व बैडमिंटन महासंघ ने किया है ।
दरअसल विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साफ किया कि क्वालीफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
सायना श्रीकांत को तब बड़ा झटका लगा जब जब कोविड-19 महामारी के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था।
इनको मिला ओलम्पिक का टिकट
भारत के लिए राहत की खबर है कि पीवी सिंधु ने ओलाम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि पुरुष एकल में साई प्रणीत को ओलम्पिक टिकट हासिल कर लिया है। चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है।