स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अभी हाल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप खेली गई है लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह टूर्नामेंट सुर्खियों में आ गया है। दरअसल ताईवान राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करने वाले एक सदस्य को कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। इतना ही नहीं यह खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भी मौजूद था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डेनमार्क के खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताईवान मीडिया की रिपोर्ट को साझा किया।
ये भी पढ़े: कोरोना के चलते इस खिलाड़ी ने खुद किया कैद
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 साल की उम्र के एक खेल छात्र को कोविड-19 का पॉजीटिव पाया गया है। ऐसी जानकारी है कि यह छात्र ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भी मौजूद था।
मीडिया के हवाले से खबर है कि ताईवान बैडमिंटन टीम के साथ यह छात्र जोड़ीदार के तौर पर वहां पर मौजूद था। इसके आलावा खिलाडिय़ों के साथ इस छात्र ने बस यात्रा भी की है।
ये भी पढ़े: खेलों की दुनिया पर टूटा कोरोना का कहर
ऐसे में पूरा बैडमिंटन जगत भी हैरान और परेशान नजर आ रहा है। बता दें कि ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सायना और पीवी सिंधु ने हिस्सा लिया था। यह टूर्नामेंट 11 से 15 मार्च तक इंग्लैंड में खेला गया था। इस रिपोर्ट के सामने आने से पूरे भारतीय बैडमिंटन में अच्छी खासी हलचल मच गई है।
ये भी पढ़े: जर्मनी में क्यों फंस गया चेस का बेताज बादशाह
सायना ने ट्वीट किया, ‘यह सुनकर काफी हैरान हूं। ’ भारत की युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘ओह नो. ’ जबकि परूपल्ली कश्यप और अजय जयराम ने भी रिपोर्ट के आने के बाद से गहरी चिंता जतायी है।
https://www.youtube.com/watch?v=tEpQrAmIgiQ&feature=emb_title