स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अर्से से चली आ रही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की दूरियां होली के दिन कम होती दिखी। होली के अवसर पर मुलायम का कुनबा एक साथ नजर आया है।
सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह में एक मंच पर पूरा मुलायम परिवार साथ आया है। रोचक बात यह रही कि इस मंच पर अखिलेश यादव के साथ खुद शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : सिंधिया और बीजेपी के बीच ‘डील’ कराने के पीछे कौन?
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सभी को होली की बधाई दी। इस वजह से वहां पर मौजूद सपा के कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश देखने को मिला।
एक मंच पर पूरा मुलायम कुनबा मौजूद था। इस अवसर पर एक दूसरे से गले मिले तो लगा कि सभी पुराने गिले शिकवे दूर हो गए है। इस नाजारे को पूरे सैफई गांव ने देखा और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सैफई में हर साल इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होता है।
यह भी पढ़ें : गुजरात कांग्रेस में क्या हो रहा है?
पिछले वर्ष होली के त्योहार पर परिवार दो भागों में नजर आया था। अखिलेश बनाम शिवपाल यादव के बीच रार तब और बढ़ गई थी जब करीब चार साल पहले सपा से अलग होकर शिवपाल सिंह ने प्रसपा का गठन किया था तो परिवार में मनमुटाव आ गया था।
यह भी पढ़ें : सिंधिया के इस्तीफे से सबक लेगी कांग्रेस?
काफी समय से दोनों में बोलचाल तक बंद हो गई थी। आलम तो यह रहा है कि दोनों एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखते थे लेकिन इस बार होली के दिन दोनों के बीच तल्खी कम होती दिखी।
मंच पर कार्यक्रम शुरू होने के बाद कुछ देर बात मुलायम वहां पर पहुंचे। इसके बाद शिवपाल यादव अपने बेटे अंकुर उर्फ आदित्य यादव के साथ मंच पर पहुंचे। वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी सपा के राष्ट्रीय महासचिव अपने पुत्र पूर्व सांसद अक्षय यादव के साथ पहुंचे।
इसके आलावा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव तथा नेताजी के बचपन के साथी सैफई प्रधान दर्शन सिंह यादव मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : जापान मीडिया का मोदी पर निशाना : अर्थव्यवस्था नहीं हिंदुत्व है मोदी की प्राथमिकता
अब देखना होगा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की दूरियां कम होती है या नहीं। इसके साथ यह भी देखना होगा क्या शिवपाल यादव दोबारा सपा में जाते हैं या फिर चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करते हैं या नहीं। दूसरी ओर यह भी देखना होगा अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को लेकर नर्म रूख अपनाते हैं या नहीं।