द्वितीय शहीद मेजर दुर्गा मल्ल स्मारक मेमोरियल जिला फुटबॉल टूर्नामेंट
लखनऊ। लगातार रोमांचक मैच जिसमें सहारा स्टेट की खिताब बचाने की कोशिश को एक्स स्टूडेंट्स की टीम से कड़ी टक्कर मिल रही थी। हालांकि अंत में बाजी सहारा स्टेट एफसी के हाथ लगी जिसने द्वितीय शहीद मेजर दुर्गा मल्ल स्मारक मेमोरियल जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स को 1-0 से हराकर जीत लिया।
युवा गोरखा समाज के तत्वावाधान में चौक स्टेडियम पर संपन्न इस टूर्नामेंट के छठें व अंतिम दिन पिछले साल की विजेता (जिला फुटबाॅल लीग की पिछले दो बार से विजेता) सहारा स्टेट के अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और मैच में शुरू से ही दबदबा बना लिया लेकिन एक्स स्टूडेंट्स के खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ अपनी तेजी से दबाव बनाया। इस जद्दोजहद में गोल करने में सफलता सहारा स्टेट को मिली जब टीम से दीपक कुमार ने एक कठिन पास को रोकते हुए अ’न्य फारवर्डो के साथ तालमेल बनाते हुए प्रतिद्वंद्वी के डी में दाखिल हुए और गोलकीपर को चकमा देते हुए तेज शाॅट खेलकर 19वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद एक्स स्टूडेंट्स के खिलाड़ियों ने भी गोल करने की कोशिश की लेकिन सहारा स्टेट की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। पहले हाॅफ में सहारा स्टेट 1-0 से आगे रही। दूसरे हाॅफ में भी दोनों ही टीमों के बीच गोल करने के लिए कड़ी टक्कर हुई लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही। अंत में सहारा स्टेट ने 1-0 से खिताब जीत लिया।
विशिष्ट पुरस्कारों में बेस्ट फेयर प्ले ट्राफी स्पोर्ट्स काॅलेज को मिली। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट सहारा स्टेट के दीपक और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सहारा स्टेट के रेम्बो चुने गए।
टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एआरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी और विशिष्ट अतिथि एआरएम अमरनाथ सहाय ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय तिवारी ने कहा कि गोरखाओं का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है और येे बहादुर कौम है जो देश के लिए जान कुर्बान कर देती है। आज इस टूर्नामेंट के माध्यम से ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानी को नमन करने का मौका मिला है जिसके लिए मैं आयोजन समिति को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अमरनाथ सहाय ने कहा कि यह टूर्नामेंट काफी सराहनीय रहा है।
इस अवसर पर युवा गोरखा समाज के संरक्षक दुर्गा सिंह, अध्यक्ष बलराम सिंह थापा, कार्यवाहक सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी संजय थापा के साथ उमेश सिंह, बलवीर दूधराज, विमल राणा और सुरेश भी मौजूद थे।