जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में बहराइच में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साधु और बाबाओं के भेष में आतंकी, नरपिशाच और अपराधी घूम रहे हैं। यूपी में बाबा की सरकार में बाबाओं की बल्ले-बल्ले है। इसलिए सिर कलम करने पर करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया जाता है। सपा नेता ने आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि आजम साहब के एनकांउटर की आशंका जताने वाली बात सही है। इस भाजपा सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विजयदशमी का पर्व मनाने श्रावस्ती जा रहे थे। श्रावस्ती जाने से पहले वह बहराइच के डीएम तिराहा स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद मौर्य के यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां पर मीडिया ने उनसे सवाल किया कि परमहंस आचार्य ने आपका सिर कलम करने पर 25 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपने पीठाधीश्वर कहने वाले लोग, अपनी असली चेहरे को जनता के सामने उजागर कर रहे हैं। साधु, संत और धर्माचार्य के भेष में ये नरपिशाच हैं, आतंकवादी हैं, अपराधी है। जिनका अपराध चरित्र आज एक-एक करके जगजाहिर हो रहा है।
ये धर्माचार्याें का गुण नहीं है कि किसी को मारने के लिए 25 करोड़ रुपए दिया जाए। ये चरित्र किसी किसी साधु, संत और धर्माचार्य का हो ही नहीं सकता। ये कुख्यात आपराधिक चरित्र के लोग हैं जो साधु के भेष में खुद को छिपाए हुए हैं। उनकी बोली, उनकी भाषा और उनके कृत अब जनता के सामने आ रहे हैं।
‘आपराधिक किस्म के लोगों का हौसला बढ़ा’
”आज उप्र में चूंकि बाबा जी की सरकार है, इसलिए सारे बाबाओं की बल्ले-बल्ले है। इसीलिए साधु, संत व सन्यासी के भेष में आपराधिक किस्म के लोगों का हौसला बढ़ा हुआ है। वो जानते हैं कि माननीय योगी जी की सरकार में उनका कोई बाल बांका करने वाला नहीं है। इसीलिए मेरा सिर कलम करने पर 25 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। साधू, संत और सन्यासी समाज को ऐसे बाबाओं को अपने अखाड़े से बाहर करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें-Dussehra 2023: लखनऊ में कहाँ-कहाँ और कितने बजे होगा रावण दहन
यह सरकार पुलिस हिरासत में हत्या करवाती है’
”यही कारण कि आजम खां जी इनके राजनैतिक द्धेष भावना के शिकाए हुए हैं। आजम खां कि वो पीड़ा कि हमार एनकाउंटर हो सकता है, इसको नकारा इसलिए नहीं जा सकता कि क्योंकि बीजेपी सरकार का कानून में यकीं तो है ही नहीं। खुद पुलिस की हिरासत में लोगों की हत्या करवा सकती है तो आजम खां की क्यों नहीं करा सकती। अब जनता को बीजेपी सरकार की विदाई करने की अभी से तैयारी करनी चाहिए।”