जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जिला एथलेटिक्स संघ लखनऊ की नई कार्यकारिणी के चुनाव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सागर को पुन: अध्यक्ष चुना गया है। वहीं बीआर वरुण एक बार फिर सचिव चुने गए हैं। नई कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ एथलेटिक्स लीग, लखनऊ रोड रेस और लखनऊ रन जैसे प्रोफेशनल इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
कार्यकारिणी के चुनाव में न्यायमूर्ति केके शर्मा चुनाव की देखरेख में हुए। वहीं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तरफ से टीपी हवेलिया और खेल विभाग की तरफ से राजेश गौड़ पर्यवेक्षक थे। अनिल कुमार सागर और बीआर वरुण के अलावा अजय कुमार त्रिपाठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नुपुर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।
चुनी गई कार्यकारिणी :
अध्यक्ष- अनिल कुमार सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- अजय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यतक्ष- एसपी कश्यप, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, ओपी द्विवेदी, विकेक सिंह, दलजीत सिंह, वरिष्ठ संयुक्त सचिव- अनंत मिश्र, सचिव- बीआर वरुण, संयुक्त सचिव- पीएन मिश्रा, हरीश पाल, कामता सिंह, सदस्य- आरसी केरोबियन, शालिनी द्विवेदी, विजय पाल सिंह, मुकेश कुमार पाठक, अजीत सरकार।
अध्यक्ष डेवलपमेंट कमेटी : भुवन सिंह, अध्यक्ष टेक्निकल कमेटी- पीएन मिश्रा, अध्यक्ष सेलेक्शन कमेटी- हरीश पाल, अध्यक्ष एथलीट कमेटी- मनोज कुमार पटेल।