जुबिली पोस्ट न्यूज़
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरुवार को उपद्रवियों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ छेड़खानी की। कैंपस के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक (प्रशासनिक खंड) में स्थित मूर्ति के आसपास कुछ अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिए थे।
प्रतिमा के पास फर्श पर ‘भगवा जलेगा’ और कुछ और आपत्तिजनक बातें लिखी गईं। हालांकि, यह सब किसने किया? यह अभी तक साफ नहीं हो सका है।
प्रतिमा के साथ छेड़खानी की बात तब सामने आई, जब कुछ स्टूडेंट्स वीसी से मिलने एडमिन ब्लॉक जा रहे थे। वे सभी हॉस्टल की बढ़ी फीस के विरोध में वहां जुटे थे। छात्र-छात्राएं फीस के मुद्दे पर बुधवार को भी कुलपति से मिलने गए थे, पर उन्हें वहां कोई मिला ही नहीं।
सूत्रों के मुताबिक, एडमिन ब्लॉक में किसी अधिकारी या जिम्मेदार शख्स के न मिलने पर उनका आक्रोश फूट पड़ा और गुस्से में आकर उन्होंने वीसी ऑफिस की दीवारों पर भी विरोध जताने वाले संदेश लिख डाले। दीवारों पर ‘आप हमारे वीसी नहीं हैं’ और ‘अलविदा’ लिखा मिला।
कांग्रेस छात्र नेता सनी धीमान ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि, विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ नहीं की गई, बल्कि कुछ लोगों ने इसके प्लैटफॉर्म पर कुछ चीजें लिखीं। मुझे नहीं लगता कि जेएनयू का कोई भी स्टूडेंट ऐसा करेगा। हमने अब इसे साफ कर दिया है।
बता दें कि JNU के छात्रों ने फीस वृद्धि, ड्रेस कोड जैसे दिशानिर्देश के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया था। हालांकि, बाद में छात्रों के आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के आगे मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। बुधवार को जेएनयू ने हॉस्टल फीस में वृद्धि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को रियायत दी। साथ ही हॉस्टल में आने के समय और डाइनिंग हॉल से जुड़े ड्रेस कोड से जुड़े निर्देश को भी वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें : गांधी पर स्पीच देकर चर्चित हुए आयुष का नेहरु पर लिखा पोस्ट हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें : राम मंदिर को लेकर मोदी में उपजे विराग के पीछे कहीं आडवाणी तो नहीं
यह भी पढ़ें : गुस्से में हो बीवी तो कैसे करे हैंडल