Wednesday - 30 October 2024 - 1:53 AM

साध्वी प्रज्ञा के इस ट्वीट पर क्यों भड़के यूजर ?

जुबली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां COVID-19 संक्रमितों की संख्या का 13।5 लाख के करीब पहुंच गई है। इस बीच, बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कोरोना को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह किया है। बीजेपी सांसद ने शनिवार को लोगों से 5 अगस्त तक दिन में पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है। उनका मानना है कि इससे कोरोना महामारी दुनिया से समाप्त हो जाएगी।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त होना है। भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट में लिखा, “आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें। आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें। 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।”

साध्वी प्रज्ञा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के तहत, भोपाल में 4 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “जब लोग… देशभर में हिंदू एक स्वर में ‘हनुमान चालीस’ का पाठ करेंगे तो यह निश्चित रूप से काम करेगा और हम कोरोना वायरस से मुक्त होंगे… ये भगवान राम से आपकी प्रार्थना होगी।”

साध्वी प्रज्ञा के इस ट्वीट कर कई यूजर ने नाराजगी जाहिर की और लिखा कि, तब तो आपको कोरोना वायरस से संक्रमित आदमी से हाथ मिलाना चाहिए। गले मिलना चाहिए। और हनुमान जी का जाप करते रहना चाहिए। और नेताओं से पूछिए जो कोरोनावायरस से संक्रमित है। क्यो अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा रहे है। हॉस्पिटल अच्छा नहीं बनवा सकते तो उल्टा सीधा तो मत बोलो।

यह भी पढ़ें : जाने क्या हैं जापानी इन्सेफ्लाइटिस के लक्षण, ये हैं रोकथाम के उपाय

यह भी पढ़ें : राज्यपाल से तनातनी के बीच गहलोत का मास्टर स्ट्रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com