जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई हिस्सों में रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के मामले में सियासत तेज हो गई है।
कई हिंदू संगठनों ने इसकी निंदा करते हुए इस पर अपना विरोध जताया है। इसी कड़ी में जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर मुजफ्फरनगर में साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
साध्वी प्राची ने कहा, ” देश में जो हो रहा है ये हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है। हिंदू त्योहारों में भव्य शोभा यात्राएं निकालते हैं। सवाल यह है कि अभी तो केवल वो 20 % हैं, तो पत्थरबाजी करते हैं। लेकिन जब वो 50 प्रतिशत हो जाएंगे तो हिंदुओं की शव यात्रा भी निकलनी दूभर हो जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, एक विशेष समुदाय के लोग ही जहां हिंदुओं की यात्रां निकलती हैं, पत्थर फेंकते हैं और गोलियां भी चलाते हैं।
साध्वी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, हैदराबाद के एक सांसद का कहना है कि एक ही संप्रदाय के लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब ओवैसी को यह देश बताए कि जब पत्थर मारने वाला अब्दुल, अफजल, जाकिर और कासिम है जो कार्रवाई भी तो उन्हीं पर होगी ना।
उन्होंने कहा, ऐसे कांड करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए। हिंदुओं के त्योहारों पर इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में संतों और पुजारियों के कल्याण के लिए बनेगा बोर्ड
यह भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू सोसायटी से मिला सम्मान इसलिए मुमताज के लिए है खास
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार
इसके अलावा साध्वी प्राची ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा, जो लोग लाउडस्पीकर के लिए पूरी ताकत से लगे हैं, वो सुप्रीम कोर्ट की भी बात नहीं मानेंगे। उनको बस अपमान करना है।
वहीं जहांगीरपुरी इलाके में 20 अप्रैल को अवैध निर्माण को लेकर एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में 21 अप्रैल को सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें : गुजरात के इस दलित MLA को असम पुलिस अपराधियों की तरह आधी रात में ले गई साथ
यह भी पढ़ें : अगले साल से नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ये होंगे बदलाव
यह भी पढ़ें : 2024 में मोदी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस उठाने जा रही है ये बड़े कदम
इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि एमसीडी की कार्रवाई पर रोक की स्थिति बरकरार रहेगी। इस मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार अब अगले दो हफ्ते तक जहांगीरपुरी में एमसीडी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है।