जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में कांग्रेस की सरकार जा चुकी है और वहां से जब से आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है तब से वहां पर कई नेताओं की रातों की नींद उड़ गई है।
दरअसल कई ऐसे नेता जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और उनपर गिरफ्तारी तलवार लटक रही है। इसी के तहत कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तारी कर लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो पंजाब विजिलेंस ने देर रात साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मोहाली डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए कॉन्ट्रेक्टर ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को रिश्वत देने का खुलासा किया है। इतना ही नहीं इस मामले में दो दलाल को गिरफ्तार किया गया है।’
क्या है पूरा मामला
पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब चंडीगढ़ के पास मोहाली की फॉरेस्ट लैंड पर पर्मिशन देने को लेकर बड़े घोटाले और घूसखोरी के आरोप लगे हैं।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान विजिलेंस की टीम को बताया कि धर्मसोत एक पेड़ काटे जाने के बदले 500 रुपए की रिश्वत लेते थे। इस पूछताछ ये भी खुलासा हुआ है कि वो नए पेड़ लगाने के बदले भी पैसे लेेते थे। बताया जा रहा है कि रिश्वत के पैसों का हिस्सा सीधे धर्मसोत के पास जाता था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पांच मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था। उसमें पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का नाम भी शामिल था।