जुबली न्यूज़ डेस्क
एक्टर सोनू सूद लगातार जरुरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। सोनू सूद अपनी टीम की मदद से लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का नेक काम कर रहे हैं, अब तक सोनू सूद बस के जरिए हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचा सकें।
एक्टर के इस नेक काम की हर तारीफ हो रही, लेकिन सोनू सूद कई बार कह चुके हैं कि वो ये सिर्फ अपनी टीम की मदद से ही कर पा रहे हैं।
उनकी टीम लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे मैसेज को चेककर, लोगों को से संपर्क कर रही हैं और उनकी परेशानियों को सुलझा रही हैं। उन्हीं में से एक यूपी के रहने वाले साधू बैजनाथ भी है।
फ़िल्म एडिटर साधू बैजनाथ मुंबई शहर में कोरोना संकट के बीच सोनू सूद की टीम में काम करते हुए कानपुर के सैकड़ों प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार को उनके घर पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे है।
सोनू सूद के नेतृत्व में काम कर रहे साधू बैजनाथ से एक इंटरव्यू में बताया कि “फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद और उनकी टीम इसी कोशिश में लगी है कि मुंबई में फंसे हर प्रवासी मजदूर को उसके घर पहुंचा सके। उनकी टीम अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।”
उन्होंने बताया कि “अब तक हजारों लोगो को अपने घर पहुंचा चुके है। इस नेक काम का पूरा श्रेय उन्होंने सोनू सूद को दिया है। साधू बैजनाथ पेशे से फ़िल्म एडिटर है और मुंबई शहर में छह सालों से बतौर एडिटर काम कर रहे है।”
अब तक उन्होंने मुल्क, रेड, पलटन, शादी में ज़रूर आना, पति पत्नी और वो जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें : ट्रंप का एक और झूठ बेनकाब
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के CM की अपील पर विचार करेंगे गृह मंत्री ?