नई दिल्ली। ‘टिस्का मिसेज इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता 2023’ के दौरान साधना चौधरी को प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने वाली वाली इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वालीं साधना ‘मिसेज फिट 2023’ की भी विजेता बन चुकी हैं।
साधना को कॉस्ट्यूम राउंड, रैंप वॉक, सामयिक मुद्दों पर ग्रुप डिस्क्शन में भागीदारी के बाद ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। साधना ने कहा कि वह भविष्य में जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को प्रेरित करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए सुंदरता के साथ संतुलित दिमाग और सामयिक मुद्दों पर स्पष्ट रुख रखना भी जरूरी है।