Sunday - 27 October 2024 - 12:18 AM

गरीबी दूर करने के लिए अपनी ही बेटी की दी बलि

  • तांत्रिक के कहने पर पिता ने किया ये कारनामा
  • आरोपी ने की थी दो शादी, पहली पत्नी से दो और दूसरी पत्नी से थे चार बच्चे
  • सारे बच्चों में सबसे छोटी की चढ़ाई बलि
  • जांच और पूछताछ के दौरान पिता के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को हुआ शक

न्यूज डेस्क

आए दिन तांत्रिकों की पोल खुलती है बावजूद लोग तांत्रिक के चक्कर में फंस ही जाते हैं और वह ऐसा कुछ कर बैठते हैं जो कल्पना से परे होती है। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु हुआ है। एक पिता ने तांत्रिक के कहने में आकर अपनी बेटी की बलि चढ़ा दिया।

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में एक पिता ने अपनी 13 साल की बच्ची को मार डाला। पिता ने ऐसा गरीबी दूर करने के लिए तांत्रिक की सलाह पर किया।

 

पुलिस के अनुसार आरोपी पनीरसेलवम के छह बच्चे थे। उसने दो शादी की थी। पहली पत्नी इंदिरा (36) से चार बच्चे और दूसरी पत्नी मूकई (40) से दो बच्चे थे। उसकी सबसे छोटी बेटी विद्या (13) थी।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में कैंसर और डायबिटीज के मरीजों की हालत खस्ता

ये भी पढ़े: मानवता पर गंभीर सवाल खड़ी कर रही है गर्भवती हथिनी की मौत

ये भी पढ़े: बहुत पुराना है अमेरिका में रंगभेद का इतिहास

विद्या 19 मई को पानी भरने गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। बाद में घर के पास वह गंभीर हालत में मिली थी। उसे तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान विद्या की मौत हो गई थी।

एसपी पी वी अरुण शक्ति कुमार के अनुसार, जांच में सामने आया कि पनीरसेलवम और मूकई के बीच आर्थिक तंगी को लेकर विवाद हुई। मूकई ने अपने पति को एक तांत्रिक एस वसंती से मिलवाया था। तांत्रिक से उन्होंने आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय पूछे तो उसने पनीरसेलवम से कहा कि वह अपनी एक बेटी की बलि दे। बलि देने के बाद उसकी गरीबी दूर हो जाएगी।

तांत्रिक की सलाह पर पनीरसेलवम ने अपनी दूसरी पत्नी मूकई के साथ मिलकर विद्या का गला दबाकर उसे मार डाला। इतना ही नहीं पुलिस को भटकाने के लिए पनीरसेलवम ने विद्या को मारने के बाद उसके कपड़े उतारकर उसका शारीरिक शोषण भी किया। हालांकि पोस्टमॉर्टम में बच्ची के साथ किसी तरह के रेप किए जाने की बात सामने नहीं आई।

ये भी पढ़े: अब सरकारी बैंकों के निजीकरण की तैयारी में मोदी सरकार!

ये भी पढ़े: कॉरोना का उत्तर पक्ष : दुनिया का स्त्री बनना

गिरफ्तार हुआ पनीरसेलवम, मूकई की मौत

पुलिस ने जब पनीरसेलवम से विद्या की मौत के बारे बयान ले रही थी तो उसने कई बार अपना बयान बदला। जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि तांत्रिक के कहने पर उसने विद्या को मारा।

पुलिस के मुताबिक मूकई की बीमारी से 30 मई को मौत हो चुकी है। पनीरसेलवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तांत्रिक और हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com