जुबिली न्यूज डेस्क
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर ने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट जरूर लिया है, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है वह बल्ले पर हाथ आजमाने से पीछे नहीं हटते हैं। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। वह फिलहाल कश्मीर ट्रिप पर हैं और इस दौरान वह कहीं जा रहे थे। इस बीच सड़क पर कुछ लोकल बच्चे क्रिकेट खेलते मिल गए तो सचिन गाड़ी रोककर खुद को क्रिकेट खेलने से नहीं रोक सके।
सचिन ने लिखा- क्रिकेट-कश्मीर, स्वर्ग में मैच
इस मोमेंट का वीडियो उन्होंने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- क्रिकेट कश्मीर, स्वर्ग में मैच। वीडियो में दिख रहा है कि सचिन अपनी काली कार से उतरते हैं। कुछ लोग कार्टन और डिब्बे का स्टंप बनाकर सड़क पर क्रिकेट खेल रहे थे। वह सीधे उनके पास पहुंचते हैं और कहते हैं क्या मैं भी खेल सकता हूं। बच्चों को मानों मुराद पूरी हुई हो। वह तुरंत ही मास्टर को बल्ला पकड़ा देते हैं।
कभी सीधे तो कभी उल्टे बैट से की बैटिंग
इसके बाद सचिन पूछते हैं कि मेन बॉलर कौन है? और बैटिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव सहित कई क्रिकेटिंग शॉट्स दिखाते हैं। वह साथ ही बल्ले को उल्टा पकड़कर भी बैटिंग करते नजर आते हैं। उनके आस-पास कुछ सुरक्षाकर्मी भी दिखते हैं और उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा भी रहती हैं। बता दें कि कश्मीर को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है। उसकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है।