जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है।
दरअसल सचिन पायलट की हाल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लंबी मुलाकात हुई और इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए है कि उनको कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें : दो मासूम बच्चो पर आवारा कुत्तों का हमला, एक की मौत दूसरे की हालत नाज़ुक
यह भी पढ़ें : फर्जी मार्कशीट पर नौकरी हासिल करने के 18 साल बाद मिली सज़ा
राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर कमर कस ली है और इसी को ध्यान में रखकर कोई बड़ा फेरदबल हो सकता है। स्थानीय मीडिया की माने तो सचिन पायलट ने राहुल और प्रियंका गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखा है और साथ राजस्थान की मौजूदा स्थिति पर फीडबैक दिया है।
ये भी पढ़े : बुझ गया अवध के आख़री बादशाह के घर का चिराग
ये भी पढ़े : संसद : वित्त मंत्री के पहनावे पर टीएमसी सांसद ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, हंगामा
कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पायलट ने दोनों नेताओं को इशारों में साफ बता दिया कि बड़े बदलाव के बिना राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला और फिर से वापसी बेहद मुश्किल है। ऐसे में देखना होगा कि क्या कांग्रेस सचिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपती है या नहीं।
यह भी पढ़ें : छेड़खानी की शिकायत पर एक्शन में पाण्डेय जी, थप्पड़ों की बरसात के बाद…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
बता दे कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज होकर बगावती तेवर अपना लिए थे। एक माह तक चले सियासी ड्रामा के बाद मामला शांत हुआ था और पायलट घर लौट आए। उन्हानें सारे गिले-शिकवे भुलाकर काम करने की बात कही।