Tuesday - 29 October 2024 - 1:36 AM

तो फिर गहलोत-पायलट में नहीं है अब कोई रार, कैबिनेट में फेरबदल पर क्या कहा ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान में कांग्रेस एक बार फिर मजबूती होती नजर आ रही है। वहां पर अरसे से चली आ रही है अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई अब खत्म होती नजर आ रही है। दोनों के बीच अब किसी तरह का टकराव देखने को नहीं मिल रहा है।

दरअसल गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार का विस्तार होने जा रहा है। राजस्थान में महीनों तक चली उथल-पुथल के बीच आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज होने वाला है।

इतना ही नहीं कल अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से तय लग रहा था कि अशोक गहलोत फिर से नये मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।

उधर अरसे बाद सचिन पायलट ने खुलकर साथ दिया है और गहलोत कैबिनेट में फेरबदल से सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा कहा- जो कमी थी वो पूरी हो गई है।

कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि गहलोत-पायलट के सुलह हो गई और दोनों मिलकर राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत करेगे। जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस नये मंत्रिमंडल में पायलट खेमे से 4 मंत्री बनाये जायेगे जबकि 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है और मंत्री परिषद में तीन महिलाओं को जगह देने की बात कही गई है।

सचिन पायलट ने क्या कहा

पायलट ने कहा कि मैंने जो मुद्दे उठाए थे, उनको पुनर्गठन में तरजीह दी। मेरी मांग व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी। मेरी मांग दलित, महिला, जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने की थी।

अभी सीएम सलाहकार सहित कई राजनीतिक नियुक्ति होनी है। सबमें कार्यकर्ता और जनभावना का ध्यान रहेगा। सचिन पायलट ने कहा कि कैबिनेट में हर वर्ग को जगह दी गई है।

पार्टी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान सचिन पायलट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद दिया है और कहा कि दलित वर्ग को विशेष महत्व दिया गया है।

आदिवासियों का भी स्थान बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई बहनों को उचित प्रतिनिधित्व मिला है यह लोग हमारे साथ रहे हैं। जो तबका हमेशा से हमारे साथ रहा है उसको उसका हिस्सा देने का काम किया गया है।

उन्होंने बताया कि नया मंत्रिमंडल सभी लोगों से चर्चा और मंजूरी मिलने के बाद बना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान के नेताओं ने मिलकर नया मंत्रिमंडल तैयार किया है।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com