जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अभी तक किसी तरह से बची हुई है लेकिन कब तक बचेगी इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। दरअसल अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की रार चरम पर जा पहुंची थी। कांग्रेस में युवा जोश बनाम अनुभव की लड़ाई बरसों से चली आ रही है।
राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस ने काबू करते हुए पहले उपमुख्यमंत्री के पद से हटाया और देर किये बगैर उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से छुट्टी कर दी है। इसके बाद से गहलोत बनाम सचिन पायलट के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई थी लेकिन अब खबर है कि बहुत जल्द राजस्थान में सबकुछ ठीक हो सकता है।
ये भी पढ़े : गहलोत हैं कांग्रेस के असली चाणक्य
ये भी पढ़े : सऊदी अरब की शान को कैसे लगा झटका?
ये भी पढ़े : रिया चक्रवर्ती के हिडेन डेटा से खुलेंगे सुशांत केस के अहम राज
दरअसल ऐसा इसलिए संभव लग रहा है कि क्योंकि पार्टी के अंदर बगावत करने वाले सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। दो घंटे तक बातचीत हुई है और कहा जा रहा है कि सचिन को दोबारा राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष दोबारा बनाया जा सकता है।
14 अगस्त से ही राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है, उससे पहले सचिन पायलट गुट ने सत्र में शामिल होने के संकेत दे दिए थे…
ये भी पढ़े: IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई पंतजलि
ये भी पढ़े: कोरोना इफेक्ट : चार माह में ही खर्च हो गया साल भर का 45 फीसदी बजट
ये भी पढ़े: तो क्या तिब्बत में चीन भारत के लिए बना रहा है वाटर बम?
खबर तो यह भी आ रही है कांग्रेस उन्हें महासचिव भी बना सकती है। हालांकि अभी केवल कयास लगाये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और संकेत भी यही मिल रहे हैं कि राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सचिन पायलट कांग्रेस में दोबारा लौट सकते हैं। उधर कांग्रेस हाईकमान ने पायलट को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समस्याएं दूर की जाएंगी।