जुबिली न्यूज डेस्क
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने संकेत दिए हैं तेंदुलकर भी बोर्ड के किसी नए रोल में दिख सकते हैं।
सचिन के साथ के सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरों में शामिल हैं। मौजूदा समय में जहां गांगुली, बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं तो वहीं द्रविड़ को हाल में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है।
उन दोनों के अलावा लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का प्रमुख बनाया गया है। लेकिन तेंदुलकर को अब तक बीसीसीआई में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें
यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?
हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अब संकेत दिए हैं सचिन भी बोर्ड के किसी नए रोल में दिख सकते हैं।
द टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि द्रविड़ को हेड कोच और लक्ष्मण को एनसीए हेड चुनने के बाद तेंदुलकर को भी बोर्ड में कोई रोल मिल सकता है।
उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए ‘क्रिकेट के भगवान’ को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि सचिन को सेलेक्शन कमिटी में कोई भूमिका दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : मूंछ की लड़ाई तो जीत गया सिपाही
यह भी पढ़ें : सोनू सूद की बहन मलविका ने थामा कांग्रेस का दामन
यह भी पढ़ें : कोरोना टेस्टिंग को लेकर ICMR की क्या है नई एडवाइजरी
वहीं, सचिन तेंदुलकर का इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन खबरों में कहा गया है कि बीसीसीआई सचिव उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।