जुबिली स्पेशल डेस्क
सचिन ढास 96 रन और कप्तान उदय सहारन की 81 रन की अर्धशतकीय पारी के बल पर भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकबाले में दो विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
इस मैच में कप्तान उदय सहारन तथा सचिन ढास ने भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट लिये रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत को छीन लिया।
सचिन ढास ने 95 गेंदों में 11चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन की मैच वीनिंग पारी खेली जबकि कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों में छह चौकों की मदद से 81 रन की अहम पारी खेली है। दोनों शतक लगाने से चूक गए हो लेकिन उनकी ये पारी ये काफी यादगार मानी जायेगी। फाइनल में भारत की नजर अब खिताब पर है।
इस तरह से भारतीय टीम अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में नौवीं बार पहुंची है। इससे पहले गिलबर्ट प्रीटोरियस 76 रन और रिचर्ड सेलेट्सवेन 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत की इस जीत में सचिन ढास और उदय सहारन की चर्चा खूब हो रही है। सचिन धास अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 73.50 के एवरेज से 294 रन बनाए हैं। नंबर 1 पर भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान हैं. उन्होंने 6 मैचों में 67.60 के एवरेज से 338 रन बनाए हैं। सचिन महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले है और उनके पिता संजय भी यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेटर रह चुके हैं।
उन्होंने हाल में एक मीडिया से बातचीत में बताया था कि अपने बेटे के सपनों का उड़ान देने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए पैसे उधार लेकर टर्फ विकेट तैयार किए। उनके बारे में एक खुलासा हुआ ये भी हुआ है कि पुणे में एक इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की कला देखकर सभी हैरान रह गए थे।
इतना ही नहीं मैच के बाद उनके बल्ले की जांच तक की गई थी। उनके पिता ने सचिन के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा है और उनकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें अगला सचिन या विराट तक कहा जाने लगा लेकिन अभी उनसे तुलना काफी जल्दीबाजी होगी।