लखनऊ। मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह (131 रन, 79 गेंद, 18 चौके) और शुभम विश्वकर्मा (103 रन, 57 गेंद, 16 चौके) की जोरदार शतकीय प्रहार से आस्का जिमखाना ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर टूर्नामेंट में पैंथर अकादमी को 334 के बड़े अतंर से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
आस्का जिमखाना ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सात विकेट पर 419 रन का भारी भरकम स्कोर बनाया। युवराज और शुभम के शतकों के बाद ललित कुमार ने अच्छे हाथ दिखाते हुए तेज (70) रन बनाये। इस दौरान उसने 11 चौके भी जड़े। जवाब में पैंथर अकादमी की टीम 40 ओवर में चार विकेट पर 85 रन ही बना सकी।
गुलमोहर अकादमी ने दर्ज की जीत
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में गुलमोहर अकादमी ने जयपुरिया मैदान पर हिन्दुस्तान फायर को आठ विकेट की करारी शिकस्त दी है। हिन्दुस्तान फायर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 29 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। गुलमोहर अकादमी से अंकित सिंह ने चार जबकि आदित्य प्रियदर्शी और सतीश यादव ने दो-दो विकेट लेकर हिन्दुस्तान फायर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।