स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के चलते लगतार मौते हो रही है। भारत में कोरोना वायरस के 108 मामले सामने आ चुके हैं और इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना वायरस से लडऩे के लिए भारत हर दिन कड़े कदम उठा रहा है लेकिन पाकिस्तान को कोरोना वायरस की चिंता के बजाये उसे कश्मीर की ज्यादा चिंता सता रही है। दरअसल पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एकजुट करने की पहल की थी।
यह भी पढ़ें : सिंधिया समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर जताई खतरे की आशंका
इसके तहत कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सार्क देशों को एकजुट होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में पाक भी शामिल हुआ था लेकिन उसने कोरोना वायरस के बजाये कश्मीर बम फोड़ दिया। हालांकि इसमें पीएम इमरान के बजाये पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : योगी के फोन के बाद अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोनो वायरस के खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में सभी प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें इससे निपटने के लिए तैयार रहना होगा। सुरक्षात्मक कदम ही इससे बचा सकते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सैनिटाइजर नहीं साबुन से भी हो जाएगा कोरोना का खात्मा
हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर पाक द्वारा उठाये जा रहे कदम को गिनाये लेकिन उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया है क्योंकि सार्क देश कोरोना वायरस को लेकर चिंता में हैं और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात भी कर रहे हैं।