लखनऊ. मैन ऑफ द मैच साद खान की धुआंधार शतकीय बल्लेबाजी 135 रनों की बदौलत गोयल क्रिकेट अकादमी ने गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट अकादमी पठान को 71 रनों से पराजित कर दिया .
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयल क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट पर 234 रन बनाए साद खान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 81 गेंदों पर 16 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार शतक 135 रनों की पारी खेली.
हर्ष गुप्ता ने 45 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए जबकि मोहम्मद हाशिम ने 21 रनों का योगदान दिया क्रिकेट अकादमी पठान की ओर से वैभव प्रताप सिंह ने 3 विकेट लिया जबकि शिवा सिंह और पवन सिंह ने दो-दो विकेट झटके.
जवाब में क्रिकेट अकादमी पठान 163 रन ही बना पाई दिव्यांशु सिंह ने 43 , सुधांशु ने 22 तथा सूरज ने 17 रन बनाए गोयल अकादमी की ओर से मोहम्मद हाशिम ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सौरव यादव और मनन ने दो-दो विकेट झटक ने में सफलता प्राप्त की