जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बेहद ही बोरिंग मुकाबला तब देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को 149 रन के एक बड़े अंतर से पराजित कर दिया।
बांग्लादेश की इस हार ने उसे लगभग सेमीफाइनल की होड़ से बाहर कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 383 रनों का पहाड़ स्कोर बांग्लादेश के सामने रखा था लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई।
हालांकि इस मुकाबले में महमूदुल्लाह ने शतक जरूर जमाया लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं रहा। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में ये चौथी हार है जबकि उसे सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है।
महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रन की जोरदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस दौरान महमूदुल्लाह ने 11 चौके व चार छक्के भी लगाये।
वहीं लिटन दास ने 22 रन का योगदान दिया। इन दोनों को छोडक़र कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा स्कोर बना नहीं सका।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए। इस विश्व कप में अब तक तीसरा बड़ा स्कोर रहा। सलामी बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक ने 140 गेंदों पर सबसे ज्यादा 174 रनों की तेज पारी खेली जबकि इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 15 चौके जड़े।
साउथ अफ्रीका के विकेट
- 1st विकेट: रीजा हेंड्रिक्स (12), विकेट- शोरिफुल इस्लाम 33/1
- 2nd विकेट: रासी वैन डेर डुसेन (1), विकेट- मेहदी हसन मिराज 36/2
- 3rd विकेट: एडेन मार्करम (60), विकेट- शाकिब अल हसन 167/3
- 4th: क्विंटन डिकॉक (174), विकेट- हसन महमूद 309/4
- 5th हेनरिक क्लासेन (90), विकेट- हसन महमूद 374/5
इस वर्ल्ड कप के टॉप-3 बड़े स्कोर अफ्रीका के ही नाम
- 428/5 Vs श्रीलंका, दिल्ली
- 399/7 Vs इंग्लैंड, मुंबई
- 382/5 Vs बांग्लादेश, मुंबई
मैच में साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद
साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियमस