जुबिली स्पेशल डेस्क
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन सहित सभी के मारे जाने की खबर से ईरान में मातम छा गया और अपने नेता के खोने का गम उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।
ईरानी मीडिया के हवाले से खबर है कि हादसे में ईरान के राष्ट्रपति प्लेन में सवार उनके सहयोगी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि ईरान की सरकार ने अभी तक उनके मौत की खबर को आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है लेकिन हेलीकॉप्टर के मलबे के मिलने के बाद उनके मारे जाने की खबर है।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक बड़ा सवाल है जो कि ईरान मीडिया में छाया हुआ है। वो सवाल है कि रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा है या साजिश? इस पर इजराइल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
ईरान में इस चर्चा है कि रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा है या साजिश? इतना ही नहीं शक की सुई इजराइल की तरफ भी घूम रही है।
घटना के बाद इजरायली न्यूज एजेंसी कान ने दावा करते हुए कहा था कि किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद इजराइल पर शक और बढ़ गया। उधर इसराइल ईरान की हर खबर पर अपनी पैनी नजर बनाए हुआ है।
इजराइल इस घटना पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इजराइल ने साफ तौर पर कहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश की इस घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
इजराइली अधिकारियों का कहना है कि ईरान के भीतर कुछ लोग दुर्घटना में इजराइल की कथित संलिप्तता के बारे में साजिश के सिद्धांतों को फैलाने की कोशिश करेंगे। उसका कहना है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। बता दे की हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव है और एक दूसरे के खिलाफ नजर आते है।