लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित गणतंत्र दिवस कप मैत्री क्रिकेट मैच एल.एन. मिश्रा इलेवन व एस. एन. टंडन इलेवन के मध्य चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें टंडन इलेवन ने 10 रनों के अंतर से विजय प्राप्त की ।
एस. एन. टंडन इलेवन के कप्तान राकेश कपूर ने टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 रन का लक्ष्य निर्धारित किया जिसका पीछा करते हुए एलएन मिश्रा इलेवन के बैट्समैन 112 रन पर ही सिमट गए।
विजेता टीम को पार्षद अनुराग मिश्रा व चौक स्टेडियम इंचार्ज संजीव सिंह जी द्वारा ट्रॉफी प्रदान करी गई व वरिष्ठ खिलाड़ी नीरू कपूर ,भूपेंद्र सिंह, इशरत अली, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, धीरेंद्र कपूर, पी.डी. कपूर व कन्हैया लाल को सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाने वाले सौरभ भल्ला को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का व चार विकेट लेने वाले अमित चौरसिया को सर्वश्रेष्ठ बॉलर व तीन विकेट और 32 रन बनाने वाले शिवधर वाजपेई को ऑल राउंडर खिताब से नवाजा गया।