न्यूज़ डेस्क
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पॉश अपार्टमेंट प्रोव्यु टेक्नोसिटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और उसके बेटे की दबंगई देखने को मिली है। यहां उन्होंने मामूली कहासुनी को लेकर अपार्टमेंट के रहने वाले इंजीनियर को अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी- डंडों से जमकर पीटा। अधमरा हालत करने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने तक की धमकी दे दी।
ये भी पढ़े: तिहाड़ जेल की महिला कैदी गयी थी टॉयलेट और हो गया रेप…
मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर चाई-5 स्थित प्रोव्यू टेक्नोसिटी अपार्टमेंट का है। यहां के प्रेसिडेंट और उनके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कोतवाली में आरोपी प्रेसिडेंट और उनके बेटे और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रोव्यू टेक्नोसिटी अपार्टमेंट इंजीनियर दीपक सिंह परिवार के साथ रहते हैं।
दीपक सिंह का आरोप है कि प्रेसिडेंट अक्सर लोगों से झगड़ते रहते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के बीच झगड़ा हो रहा था। वह बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। पीड़ित को बुरी तरह पीटा गया है।
घायल को काफी चोट आई है। इस मामले में दीपक सिंह ने आरोपी प्रेसिडेंट आजाद सिंह, नितिन और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं यह सारी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट व उसके साथी लाठी-डंडों से एक इंसान को जानवरों की तरह पीट रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: बेटी से रेप कर रहा था पिता, मां ने पहुंचाया जेल
अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि प्रेसिडेंट आये दिन लोगों से बदतमीजी मारपीट किया करता है। अपार्टमेंट लोग परेशान हो गए हैं। वहीं एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि यह आरडब्लूए को लेकर झगड़ा चला रहा है उसी को लेकर यह झगड़ा हुआ था और झगड़ा कैमरे में कैद हो गया है उसके आधार पर जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।