Tuesday - 29 October 2024 - 1:09 AM

बेहद खौफनाक Video ! AK सीरीज की असॉल्ट राइफल से घायल रूसी सैनिक की कनपटी रखता है और फिर उड़ा देता है …

जुबिली स्पेशल डेस्क

यृूक्रेन और रूस के बीच अब भी जंग जारी है। अभी तक यूक्रेन ने रूस के आगे घुटने नहीं टेके हैं बल्कि उसे लगातार जवाब दे रहा है और जोरदार हमला बोल रहा है।

बता दे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपने ‘विशेष सैन्य अभियान’ का ऐलान किया था. उन्होंने तब कहा था कि रूस का मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं, ​बल्कि उसका विसैन्यीकरण है। जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था, ‘अगर वह हमला करते हैं, तो हम उनका सामना करेंगे, पीठ नहीं दिखाएंगे।

इसके बाद पीछे चल रहे है सैनिक ने अपने साथी खिलाड़ी मौत की नींद सुला देता है। उसने अपने साथी पर अपनी सीरीज की असॉल्ट राइफल से घायल रूसी सैनिक की कनपटी पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से एक गोली मार देता है। इसके बाद वह आगे की तरफ बढ़ जाता है। दुश्मन के हाथों टॉर्चर होने से बचने और राज न उगलने के लिए अक्सर जख्मी सैनिक इस तरह का कदम उठाते है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस पर अपनी राय भी रख रहे हैं।

 

 

बीते एक साल से यह युद्ध अनवरत जारी है, जिसका फिलहाल अंत होता नहीं दिख रहा। न यूक्रेन ने पीठ दिखाई और न ही रूस सिर्फ उसके विसैन्यीकरण तक सीमित रहा। न कोई जीता है और न कोई हारा है।

बसे बसाए खूबसूरत शहर तबाह हुए हैं। हजारों लोग मारे गए हैं। करोड़ों विस्थापित हुए हैं और पड़ोसी देशों में शरणार्थी के रूप में जीवन काट रहे हैं। इस जंग में यूक्रेन बर्बाद हुआ है, तो रूस की भी दुर्गति हुई है। दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगाई है।

बीते एक साल में रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों और बंदरगाहों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन की सेना ने जवाबी कार्रवाई में ज्यादातर इलाकों को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com