जुबिली न्यूज डेस्क
खूबसूरती की मिसाल अक्सर रशियन लड़कियों और महिलाओं को दी जाती है। उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. इसका कारण है कि उनकी स्किन काफी क्लीन होती है, लुक शार्प होता है, हाइट अच्छी होती है और बाल भी काफी चमकदार होते हैं. रशियन गर्ल्स अपनी स्किन और बालों का भी काफी ध्यान रखती हैं.
रशियन गर्ल्स के बारे में कहा जाता है वह अपने लुक पर काफी ध्यान देती हैं. वो अपनी खूबसूरती को मेंटन करना भी लाइफस्टाइल का हिस्सा होता है. आखिरकार रशियन गर्ल्स अपनी स्किन और बालों का कैसे ध्यान रखती हैं? उनकी खूबसूरती के क्या सीक्रेट हैं? इस बारे में जान लीजिए.
अपने बालों को हवा में सुखाती हैं
रशियन गर्ल्स अपनी शाइनी बालों के लिए भी जानी जाती हैं. रूसी महिलाएं अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाती हैं. वह हेयर ड्रायर या अन्य उपकरणों का प्रयोग नहीं करतीं. इससे उनके बालों की सेहत अच्छी रहती है और बाल लंबे, घने और चमकदार बने रहते हैं.
घर में बना हेयर मास्क
फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लूएंस और मॉडल नास्तासिया ओवेचकिना समेत कई रशियन गर्ल्स अपने रेशमी बालों के लिए काफी फेमस हैं. वे लोग इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि वह अपने बालों में घर में बना हेयर मास्क लगाती हैं. इससे उनके बालों में कैमिकल नहीं पहुंचता और बाल में चमक बनी रहती है.
आइस क्यूब या जेड रोलर
जानकारी के मुताबिक रूस की महारानी कैथरीन द ग्रेट भी अपनी स्किन को सही रखने के लिए और सूजन को कम करने के लिए रोजाना सुबह चेहरे और गर्दन पर बर्फ के टुकड़े को रब करती थीं. अधिकतर रशियन गर्ल्स अपनी स्किन को सही रखने के लिए आइस क्यूब या जेड रोलर का प्रयोग करती हैं.
अगर कोई अपनी स्किन को सही रखना चाहता है तो वह चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाने से पहले पतले कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर उसे स्किन पर रब कर सकता है. अगर बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उसकी जगह जेड रोलर का प्रयोग करें. जेड रोलर को रात भर के लिए फ्रिज में रख दें और इसे सुबह अपनी त्वचा पर लगाएं.
मिल्क बेस्ड क्लींजर
सर्दियों में त्वचा काफी रूखी होती है और रूस में काफी तेज ठंड पड़ती है. रशियन गर्ल्स अपनी स्किन को रूखेपन और ड्रायनेस से बचाने के लिए मिल्क बेस्ड क्लींजर का प्रयोग करती हैं. हमेशा वह अपनी स्किन को सही रखने के लिए मिल्क बेस्ड क्लींजर का ही प्रयोग करती हैं क्योंकि अगर आप कैमिकल वाले क्लींजर का प्रयोग करते हैं तो वह स्किन का नेचुरल ऑयल सोख लेते हैं.
रूस में अभी भी महिलाएं भाप लेती हैं
जब लोग नहाते नहीं थे तब लोग स्टीम लेकर ही शरीर को साफ करते थे. रूस में अभी भी महिलाएं और लड़कियां स्टीम लेती हैं जो कि भारत में प्रचलित सोना बाथ जैसे होते हैं. गर्म भाप के कमरे में बैठने से त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और इससे त्वचा नरम हो जाती है.
घरेलू फेस मास्क
रूस की महिलाएं अपने किचन की चीजों का भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रयोग करती हैं. बताया जाता है कि 20 वीं शताब्दी से पहले रूस में सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध नहीं हुआ करते थे. इसलिए महिलाएं अपने किचन की चीजों का ही स्किन केयर में प्रयोग करती थीं.
हॉट बॉडी रैप्स
रशियन गर्ल्स वजन को मेंटेन रखने के लिए हॉट बॉडी रैप्स का सहारा लेती हैं. हॉट बॉडी रैप बनाने के लिए महिलाएं अपने पेट और जांघ पर शहद लगा लेती हैं और उसे इंसुलेटिंग लेयर्स से ढंक देती हैं और फिर ऊपर से 30 मिनिट तक कंबल ओढ़ लेती हैं. थोड़ी ही देर में गर्मी लगने लगती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें-आपके जेब पर पड़ेगा भारी, आज से होने जा रहा 6 बड़ा बदलाव