जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चरम स्तर पर है। इस युद्ध की वजह से आम नागरिक फंस गए हैं और वे सुरक्षित स्थान पर नहीं जा पा रहे।
फिलहाल रूसी सरकारी मीडिया ने कहा है कि यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे आम लोगों को सुरक्षित गलियारों से निकालने के लिए रूस हमले रोकेगा।
रूस ने कहा है कि वो कीव, खारकीएव जैसे शहरों में भी हमले रोकने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : रूस के इस शर्त की वजह से तेल की कीमतों में लगी आग
यह भी पढ़ें : ‘मुझे कहा गया चुप रहोगे तो राष्ट्रपति बन जाओगे’
रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ये सीमित सीजफायर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे लागू होगा और राजधानी कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी जैसे भीषण संघर्ष झेल रहे शहरों से आम नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाएंगे।
फिलहाल इन सभी शहरों पर रूस बमबारी और गोलाबारी कर रहा है। हालांकि यूक्रेन के अधिकारियों ने इस रूस के इस दावे पर कुछ नहीं कहा है।
लेकिन जिन दो कॉरिडोर को खोलने की बात हुई है उनमें एक कीव से बेलारूस और दूसरे खारकीव से रूस की सीमा की ओर जा रहा है।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1700 अंक तक गिरा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना
नागरिकों को निकालने की दो कोशिशें हो चुकी हैं नाकाम
पिछले दो दिनों में मारियुपोल से नागरिकों को निकालने के लिए दो बार प्रयास किए गए, लेकिन दोनों ही विफल रहे।
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि मारियुपोल से नागरिकों को इसलिए नहीं निकाला जा सका क्योंकि रूस की ओर से संघर्षविराम के लिए तय समय में भी हमले जारी थे।
यह भी पढ़ें : यूपी में चल रहा अंतिम चरण का मतदान, सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
यह भी पढ़ें : रिपोर्ट में दावा, रूस यूक्रेन में लड़ने के लिए सीरियाई लड़ाकों की कर रहा भर्ती
इस बीच आज फिर यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए मिलेंगे लेकिन इन वार्ताओं से कुछ हासिल होने की उम्मीद कम ही है।