जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे विश्व की नजर इस समय रूस और यूक्रेन पर लगी है। दोनों देशों के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही है। रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है लेकिन यूक्रेन भी उसको मुंह तोड़ जवाब दे रही है और भारी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है।
युद्ध का 28वां दिन चल रहा है। हालांकि न तो रूस ने अपने कदम पीछे हटाया और न ही यूक्रेन ने घुटने टेके हैं लेकिन इस दौरान बेगुनाह की जान लगातार जा रही है। जंग के कई वीडियो सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की लगातार रूस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये बात सच है कि इस जंग में यूक्रेन अलग-थलग पड़ चुका है और अभी तक कोई देश उसकी मदद को आगे नहीं आया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को उम्मीद थी उसको अमेरिका और नाटो से खास मदद मिलेगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : चीन और नेपाल सीमा पर होने वाले हैं यह अहम बदलाव
यह भी पढ़ें : सैफई में होली पर जमा हुआ मुलायम सिंह का कुनबा
ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की काफी गुस्से में और नाराज है। उन्होंने नाटो को डरपोक बताया है। यूक्रेन की युद्ध के चलते नाजुक हालत किसी से छुपी नहीं है।
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
ऐसे में जिस नाटो के कारण इस युद्ध का आगाज हुआ उसी ने अपने पैर पीछे कर लिए।नाराज जेलेंस्की ने नाटो के जंग में उसका साथ ना देने पर कहा कि नाटो साफ-साफ कह दे कि उसे रूस से डर लगता है।