जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं रूस लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहा है लेकिन यूक्रेन भी उसका मुंह तोड़ जवाब देता हुआ नजर आ रहा है।
अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को जारी जंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश को संबोधित किया है और इशारों-इशारों में अमेरिका को धमकाने का काम किया है।
पुतिन ने देश की जनता को यूक्रेस से जारी जंग पर कहा, हम इस समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे, हम शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत कर रहे थे, लेकिन हमारी पीठ पीछे एक बहुत ही अलग परिदृश्य तैयार किया जा रहा था।
पुतिन का ये बयान इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन दौर पर गए हुए है और उनका ये बयान उनके दौर से एक दिन बाद आया है। इतना ही नहीं व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक संबोधन में पश्चिमी देशों के खिलाफ संघर्ष को भडक़ाने का आरोप लगाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को औचक दौरे पर कीव पहुंचे थे। जो बाइडेन ने वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।
इस मुलाकात की जानकारी वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी थी। बताया जा रहा है कि बाइडेन पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से मिलने के लिए गए थे। इसके बाद वह अचानक यूक्रेन पहुंच गए थे। इसके बाद रूस काफी गुस्से में है और अमेरिका को दबे अल्वाजों ने चेतावनी दे रहा है।