जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमता नजर नहीं आ रही है। यूक्रेन पर रूसी हमले का आज पांचवां दिन है। शुरु में ऐसा लग रहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस युद्ध को जल्द खत्म कर देंगे और यूक्रेन को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे, लेकिन पांच दिनों बाद भी ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।
यूक्रेन के सैनिक रूसी सैनिकों का जबर्दस्त मुकाबला कर रहे हैं। इससे बोखलाए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैनिकों को न्यूक्लियर हथियार को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है। उधर अब दोपहर 3.30 बजे यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में ऐतिहासिक बातचीत होने की बात सामना आ रही है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए तैयार है और ये बेलारूस में होनी है। भारतीय समय के मुताबिक, यह मीटिंग 3.30 बजे होगी।
बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है।
यह भी पढ़ें : 187 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मढ़ा गया सोना
यह भी पढ़ें : लड़कियों पर शादी की उम्र थोपना गलत : RSS महिला विंग
In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations. Waiting for delegations to arrive: Ministry of Foreign Affairs of Belarus
(Pic Source: Ministry of Foreign Affairs of Belarus' Twitter account)#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/01bWOxFxFz
— ANI (@ANI) February 28, 2022
हालांकि यूक्रेन बेलारूस में बातचीत को तैयार नहीं था लेकिन अब वो मान गया है। दरअसल इस जंग में बेलारूस का साथ देता नज़र आ रहा था इस वजह से यूक्रेन बेलारूस में बातचीत को तैयार नहीं था। सुबह यह भी जानकारी थी कि यूक्रेन पर हमले में बेलारूस रूस का साथ दे सकता है ।
दूसरी ओर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस से अपने रिश्तों को खत्म करने की तैयारी में है। आलम तो यह है कि उसके अधिकारियों, बिजनेसमैन, बैंक और पूरे इकोनॉमिक सेक्टर पर तमाम तरह के प्रतिबंधों का घोषणा की गई है।