जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की थी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात कुछसैन्य टुकड़ी सैन्य अभ्यासों में हिस्सा लेने के बाद अपने बेस की ओर लौट रही थी। तब लग रहा था फिलहाल दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात टल गए है लेकिन अब सबकुछ फिर पूरी तरह से पलटा हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल नई सैटेलाइट तस्वीरों पर गौर करे तो इससे साफ पता चल रहा है कि रूस यूक्रेन बॉर्डर पर सैन्य गतिविधि बढ़ा रहा है। अब इससे एक बात और साफ हो गई रूस ने जो पहले दावे किये थे वो पूरी तरह से सच नहीं है।
इस दावे में कहा गया था कि रूस सैनिकों को बॉर्डर से वापस भेज रहा था। वहीं अमेरिका ने भी खुलासा किया है कि 17 फरवरी रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर सात हजार और सैनिकों की तैनाती की है।
पिछले 48 घंटे में मैक्सार द्वारा लिए गए सैटेलाइट तस्वीरों को देखने से ये बात भी साफ हो गई कि रूस ने अपने कदम पीछे नहीं किये हैं बल्कि वो किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला बोल सकता है।
फोटो में यह भी देखा जा सकता है कि यूक्रेन बॉर्डर पर नया पुल स्थापित कर दिया गया है जहां से सैनिकों की तैनाती की जा रही है। बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर से करीब छह किलोमीटर दूर एक नया बरोज दिखता है।
अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने क्या कहा
अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि हमने सेना की वापसी होते नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि हमने सीमा की ओर आते सैनिकों को देखा है, दूर जाते हुए नहीं। इससे पहले रूस ने एक वीडियो जारी कर टैंक और सैन्य वाहनों के सीमा से लौटने का दावा किया था।ऐसे में कहा जा सकता है कि महाजंग टली नहीं है, किसी भी वक्त रूस हमला कर सकता है।