जुबिली न्यूज डेस्क
आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘रुस्लान’ ने आखिरकार पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म 26 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मेकर्स ने काफी पहले ही ‘रुस्लान’ का ट्रेलर जारी कर दिया था जिसने फैंस को फिल्म के लिए एक्साइट कर दिया था. लेकिन रिलीज के बाद इसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि आयुष शर्मा के फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’ ने ओपनिंग डे पर 55 लाख रुपए कमाए थे. वहीं अब वीकेंड होने के बावजूद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और भी डाउन नजर आ रहा है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘रुस्लान’ ने दूसरे दिन अब तक 25 लाख रुपए ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 80 लाख रुपए हो गया है.
फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रुस्लान’ का बजट 20-25 करोड़ रुपए है. फिल्म को करण बुटानी ने डायरेक्ट किया है. आयुष शर्मा फिल्म में लीड रोल निभाते दिखाई दिए हैं. इसके अलावा सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, और विद्या मालवड़े फिल्म में अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झटका, PMLA कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार
आयुष शर्मा का करियर
बता दें कि बतौर लीड एक्टर ‘रुस्लान’ आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म है. एक्टर ने साल 2018 में फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू किया था. 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11.24 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद आयुष शर्मा अपने साले सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए. ये फिल्म भी फ्लॉप रही. वहीं अब ‘रुस्लान’ भी खास कारोबार करती नजर नहीं आ रही है.