जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय रुपया 19 जुलाई, मंगलवार को पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक जा पहुंचा है। इस तरह से देखा जाये तो रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है। इसके आलावा पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिरा है।
जो सरकार की नींद उड़ा सकता है। ऐसा नहीं ये एक दिन में हुआ है। इससे पहले भी इसी तरह की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बाद ये लगने लगा था कि रुपया 80 डॉलर के पार पहुंच जाएगा पिछले सत्र में रुपया 79.97 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
इसके मुकाबले आज यह 79.98 डॉलर प्रति रुपये के मूल्य पर खुला। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।
Rupee falls 7 paise to all-time low of 80.05 against US dollar in early trade
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2022
इसके साथ ही 80.05 का स्तर छूने के बाद रुपया 79.93/94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था जबकि इस दौरान यूएस डॉलर पिछले एक हफ्ते के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर दर्ज हो रहा था।
वही अगर पिछले सत्र की बात पर गौर करें तो अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसके पीछे कच्चे तेल की कीमतों के बढऩा माना जा रहा है।