स्पेशल डेस्क
पूरे देश में कोरोना वायरस अब भी तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन के बावजूद देश में 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौते भी हो चुकी है। सरकार कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को सेल्फ क्वारंटीन करती है अथवा कुछ लोगों को डॉक्टरों की देख-रेख में रखा जाता है लेकिन कई लोगों क्वारंटीन में रहना सजा समझते हैं और वहां से भाग निकलते हैं।
उनके ऐसे करने से कोरोना के और फैलने का डर बढ़ जाता है। हालांकि अब क्वारंटीन से भागना आसान नहीं होगा। दरअसल सरकार ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए रिस्टबैंड लाने की तैयारी में है। यह रिस्टबैंड एक स्मार्टबैंड की तरह ही काम करेगा।इसकी मदद से क्वारंटीन से भागने वाले की लोकेशन और शरीर का तापमान ट्रैक किया जा सकता है। सरकार ने इस रिस्टबैंड की जानकारी बुधवार को दी है।
यह भी पढ़े : अनुशासन के कारण ही कोरोना से बची हुई है सेना
इस रिस्टबैंड की मदद से क्वारंटीन किये गए लोगों पर नजर भी रखी जा सकती है और स्वास्थ्य सेवाओं में इसका फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
रिस्टबैंड में आपातकाल बटन भी होगा जिसके जरिए यूजर्स मदद ले सकेंगे। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार हजारों रिस्टबैंड को तैयार करने के ऑर्डर भी दिया जा चुके हैं।
ये भी पढ़े : 61 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं
इसे बनाने में ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया नाम की कंपनी का नाम सामने आ रहा है और उन्हें बनाने के लिए भारतीय स्टार्ट-अप के साथ काम करेगी। बता दें कि देश में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हो या फिर पुलिस को निशाना बनाना जा रहा है।
ये भी पढ़े : ये है मौलाना साद की हकीकत, जो न कानून मानता है और न ही फतवे
इतना ही नहीं क्वारंटीन से भाग भी निकलते हैं।