Saturday - 26 October 2024 - 8:24 AM

जल की कीमत का अहसास दिलाने 290 किमी दौड़ेंगे धावक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कम होते जल संसाधनों के बीच जल सरंक्षण के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर वाटररएड इंडिया द्वारा आयोजित जल मैराथन आगामी 22 मार्च को लखनऊ में पूरी होगी।

विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित इस मैराथन की शुरुआत 17 मार्च को भदोही से होगी। कुल 290 किलोमीटर की ये मैराथन ख्याति प्राप्त धावक नायब बिंद, साइकिलिस्ट मुरलीधर एवं सुरेंद्र कुमार पूरा करेंगे।

जल मैराथन अपने लखनऊ तक के सफर में प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए गुजरेगी। इससे लोगों में जल संवर्धन के प्रति जागरूकता लाना तथा दैनिक कार्यों में जल का बुद्धिमत्ता पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस मैराथन के दौरान पहले से 13 स्थानों पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी संवेदित किया जाएगा। साथ ही वर्षा जल संचयन एवं कुआं तालाबों को रिचार्ज के रूप में किस प्रकार से प्रयोग किया जाए इसकी तकनीकी पर आधारित आईईसी का वितरण तथा मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा कैच द रेन कैंपेन के विषय में तथा सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड द्वारा लोगों को भूगर्भ जल की स्थिति पर आंकड़ों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन, सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड के साथ डिजिटल मीडिया पार्टनर के रूप में जुबिली पोस्ट की सहभागिता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com