- उज्बेकिस्तान का दबदबा, यूथ के साथ जूनियर वर्ग में भी चैंपियन
- आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया)
लखनऊ। उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) का खिताब मेजबान भारत को 47-23 से हराकर जीता।
जूनियर अंडर-20 के फाइनल में भी उज्बेकिस्तान ने जीत दर्ज की जिसने कजाखिस्तान को 38-18 से हराया। चैंपियनशिप की यूथ व जूनियर विजेता टीम अब इंटरकांटिनेंटल फेज में चुनौती पेश करेगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में भारत की यूथ टीम उपविजेता रही जबकि जूनियर टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
चैंपियनशिप के समापन समाराह में अतिथिगण के.रविंद्र नायक (आईएएस, प्रमुख सचिव , सचिवालय प्रशासन), वीके सिंह (आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक), सुहास एल वाई (आईएएस, सचिव खेल, उत्तर प्रदेश शासन) व विराज सागर दास (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
मापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित इस क्रीड़ा संकुल के होने के चलते ही लखनऊ में यह आयोजन किया जा सका। इस बड़ी पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदशन व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयासों की सराहना करता हूं।
उन्होंने बताया कि इस हाल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड इकाई 21 के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके जैन के निर्देशन में उच्च गुणवत्ता के साथ बहुत कम समय में पूरा कराया गया।
अंत में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह ने उपस्थित अतिथिगण व प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया। आज समापन समारोह में आईएचएफ से टेक्निकल डेलीगेट यूएई से सालेह मोहम्मद सईद, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारीगण व खेल प्रेमी मौजूद थे।
आज यूथ वर्ग के फाइनल में भारत के खिलाफ शुरू से ही उज्बेकिस्तान ने अटैकिंग गेम दिखाया और लगातार गोल दागते हुए अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी।
उज्बेक खिलाड़ियों ने अनुभव व फुर्ती के सहारे पहले हॉफ में मेजबान के खिलाफ 25-13 से बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौको पर आक्रामक खेल दिखाया लेकिन मिले मौकों को वो भुना नहीं सके। इसके चलते उज्बेक खिलाड़ियो ने अंतर बढ़ाते हुए 47-23 से जीत हासिल की। विजेता टीम से योरकुलोव ने 9, तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने 7, सफारोव ने 8 व अब्दुकरिमोव ने 6 गोल किए। भारत की ओर से रवि ने 7, अंशु व प्रवीण गिल ने 5-5 जबकि मनीष यादव ने 4 व सुयश अवस्थी ने 2 गोल किए।
जूनियर वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान ने कजाखिस्तान को 38-18 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 17-6 से आगे था। उज्बेकिस्तान से एशंकुलोव जलोलिद्दीन ने 8, राखत जोल्दास्बाएव ने 6 व रहिमोव ने 5 गोल किए। कजाखिस्तान से मिखाइल सालमोव व अज़ीज़ान रकीमज़ानोव ने 5-5 गोल किए।
इससे पूर्व तीसरे स्थान के मैच में भारतीय जूनियर अंडर-20 टीम ने बांग्लादेश को 40-24 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत मध्यांतर तक 17-9 से आगे था। भारत के लिए जसप्रीत सिंह व मोहित ने सर्वाधिक 9-9 गोल दागे।
यूथ अंडर-18 में तीसरे स्थान के मैच में कजाखिस्तान ने कांस्य पदक जीता जिसने बांग्लादेश को 33-29 से हराया। विजेता टीम से वादिम कैसिन ने सर्वाधिक 15 गोल किए।