न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के कई ईलाकों में रविवार को शाम के समय हिंसा के अफवाह फैल गई, जिसके बाद जगह- जगह तनाव का माहौल बन गया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो के सभी सातों स्टेशन बंद कर दिए गए। हालांकि इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
पुलिस दिल्ली के किसी इलाके में अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी। जिसके बाद हिंसा की अफवाह फैला दी गई और कई इलाकों में तनाव भरा माहौल हो गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली हिंसा में अब तक 45 की मौत, 254 FIR, 903 लोग गिरफ्तार
हिंसा की अफवाह फैलने के बाद दिल्ली पुलिस के पास कई फोन कॉल्स भी आए और लोग डरे सहमे से दिखे। हालांकि पूरी दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम है और कहीं भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि दिल्ली मेट्रो ने थोड़ी देर के लिए जाफराबाद, बाबरपुर, मौजपुर, गोकुलपुरी, जोही इनक्लेव और शिव विहार स्टेशन को बंद कर दिया था।
ये भी पढ़े: “सर्वनाश” होने तक हम सिर्फ सवाल उठाएंगे !
Delhi Police PRO: We've received some panic calls from West Delhi, South East Delhi, Madanpur Khadar, Rajouri Garden, Hari Nagar,& Khayala, please don't entertain them. Situation is normal at these places.Police are monitoring social media&will take action against rumour mongers. https://t.co/IkdiO9MzDB
— ANI (@ANI) March 1, 2020
पुलिस की शांति बनाए रखने की अपील
दिल्ली में हिंसा की अफवाह फैलने के बाद पुलिस अधिकारी सामने आए और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को बताया कि कहीं भी हिंसा नहीं हुई है और यह अफवाह न फैलाएं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखी है और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाप कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: सरकार को झटका, फरवरी में कम हुआ GST कलेक्शन