Monday - 28 October 2024 - 11:00 AM

लोकसभा चुनाव से पहले नामकरण की ‘बवाली’ सियासत शुरु

लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते आते केवल राजनीतिक गतिविधियां ही नहीं बढ़ीं, बल्कि दलों के नामकरण का दौर भी शुरू हो चुका है। इस खेल में राजनीतिक दल अपने विरोधी दल का नाम इस तरह बिगाड़ देते हैं कि उसका प्रभाव भी जनमानस पर नकारात्मक पड़ता है।

आगामी लोक सभा चुनाव में कुछ वक्त शेष है पर दलों के बिगड़े नामकरण का दौर शुरू हो गया है। इस बार भाजपा ने राजद का नया नामकरण कर यह जंग छेड़ दी है। बीजेपी ने इस नामकरण की राजनीति को तब शुरू किया जब राजद ने सनातन को लेकर फिर से सियासत चालू की।

इस बार नामकरण की शुरुआत बिहार बीजेपी ने की है। बिहार भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल को नया नाम दे डाला है। इस बार भाजपा ने RJD को राष्ट्रीय जहरीला दल कह दिया है। दिलचस्प तो यह है कि प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं ने राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, मंत्री अनिता देवी, विधायक फतेह बहादुर सिंह, अजय यादव के राम मंदिर और पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में की गई टिप्पणी के चलते ये नया नाम दिया।

एक समय था अगस्त 2015 का। तब गया में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता और जनता दल यू, दोनों दलों की भी नए नाम से नवाजा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद का सही नाम है ‘रोजाना जंगलराज का डर’।

इस सियासी नामकरण में सीएम नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हैं। भाजपा के राजद और जदयू के नए नामकरण पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी को हमलोग भारतीय जुमला पार्टी कहते थे। लेकिन भाजपा अब जिस स्तर पर चुनावी बातचीत को ले जा रही है, अब उससे काम चलने वाला नहीं।

अब नए व्याकरण के अनुसार बीजेपी यानी ‘बड़का झूठा पार्टी’ के अलावा इस दल का कोई दूसरा नाम नही हो सकता है। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी का सियासी नामकरण करते हुए ‘भारत जलाओ पार्टी’ का नाम दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com