Saturday - 26 October 2024 - 9:00 AM

Hanuman Chalisa पर घमासान : थाने में गुजरी नवनीत राणा की रात,जानें पूरा अपडेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र में इन दिनों लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान देखने को मिल रहा है। हनुमान चालीसा पाठ पर शिवसेना और कुछ विरोधी दलों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है।

दरअसल सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढऩे की बात कही थी लेकिन उनकी ये हसरत तो पूरी नहीं हो पाई अलबत्ता दोनों को जेल जाना पड़ा है। हनुमान चालीसा को लेकर दिनभर बवाल देखने को मिला और नवनीत राणा की रात थाने में गुजरी है और अब बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी।

शनिवार को ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इससे पूर्व शिवसेना ने सांसद नवनीत और रवि राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शनिवार को पूरा दिन नवनीत राणा के घर के बाहर बवाल होता रहा। इसके बाद पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए नवनीत राणा और रवि राणा को हिरासत में लिया।

विवाद की ये असली वजह

राणा दंपति ने मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ऩे घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि शनिवार सुबह नौ बजे मातोश्री जाएंगे और वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगी लेकिन उनका ये एलान उनके खिलाफ गया और पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया।

इसके बावजूद राणा दंपति अपनी बात पर कायम रहे। इसके बाद शिवसेना ने राणा दंपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शनिवार सुबह से ही खार में उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए। इस दौरान उनके घर के बाहर जोरदार घमासान देखने को मिला।

शिवसैनिकों ने कहा

पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है. शिवसैनिकों ने कहा कि राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com