Tuesday - 29 October 2024 - 7:18 AM

शाह के बंगाल दौरे के बीच शांतिनिकेतन में लगे पोस्टर पर बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल की सियासत में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका गवां नहीं रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं और इस बीच एक नया विवाद शुरु हो गया है।

शाह के दौरे के बीच पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नया बवाल शुरू हो गया है। दरअसल बीरभूम जिले के बोलपुर और शांतिनिकेतन में केंद्रीय गृह मंत्री की तस्वीर रवींद्रनाथ टैगोर के ऊपर रखी गई, जिसकी वजह से भाजपा पर आरोपों की बौछार शुरू हो गई है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बोलपुर जाएंगे। यहां वह एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। वह एक लोक गायक के गांव में उनके घर में दोपहर का भोजन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:   50-50 लाख मुचलका भरें किसान वर्ना…

ये भी पढ़ें:   एक जनवरी से चेक से पेमेंट करने पर लागू होंगे ये नियम

चूंकि शाह यहां आने वाले हैं तो जगह-जगह उनके पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं। इनमें बोलपुर की पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अनुपम हाजरा की तस्वीर भी थीं, जो 2019 में भाजपा में शामिल हुए और अब भगवा पार्टी की राष्ट्रीय सचिव हैं।

हाजरा भी विश्व भारती में एक छात्र और शिक्षक थे। तख्तियों में प्रायोजक के रूप में एक सांस्कृतिक संगठन का नाम लिखा गया है।
अब इस पर बवाल शुरु हो गया है। लोग आलोचना कर रहे हैं।

हालांकि बीजेपी नेताओं ने स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जल्दी से प्लेकार्ड्स को हटा दिया, जिनके लिए टैगोर सांस्कृतिक गौरव है।

इस पर विश्व भारती के छात्रों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि शाह के स्वागत के लिए किए जा रहे इंतजामों का जिम्मा संभाल रहे हाजरा ने दावा किया कि इन तख्तियों को न तो भाजपा ने बनाई हैं और न ही पार्टी द्वारा लगाई गई हैं।

तृणमूल कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर प्लेकार्ड की तस्वीरें साझा किए जाने के कुछ घंटों बाद, बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी की आदमकद छवि के साथ एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की। उसमें नेता जी सुभाष चंद्र बोस की एक छोटी सी तस्वीर है।

बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, “बंगाली आइकन का सम्मान करने के बारे में हमें मत सिखाओ! चाहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस हों या रवींद्रनाथ टैगोर, टीएमसी कैडरों में बंगाली संस्कृति के प्रति सम्मान नहीं है। ”

ये भी पढ़ें: टि्वटर चलते है तो पढ़ ले ये खबर क्योंकि होने जा रहा है ये बदलाव

ये भी पढ़ें:  2020 में अडानी ने लगाई बड़ी छलांग, एक साल में छह गुना…

मालूम हो कि 9 दिसंबर को, बीजेपी की बंगाल इकाई ने जेपी नड्डा के हवाले से कहा कि टैगोर का जन्मस्थान विश्व भारती है। हालंाकि बाद में ट्वीट को हटा दिया गया। इस ट्वीट पर खूब हंगामा मचा था।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविंद्रनाथ टैगोर की भूमि के इतिहास को न जानने के लिए भाजपा प्रमुख की आलोचना की और कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता का जन्म कलकत्ता के जोरासांको में हुआ था।

फिलहाल इस नये विरोध पर हाजरा ने कहा, “यह TMC की साजिश थी। हम शांतिनिकेतन में बड़े हुए हैं। मैं यहां एक छात्र था। हम टैगोर को सम्मान देना जानते हैं। यह तोडफ़ोड़ थी। इसी तरह से अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी गई थी। प्लेकार्ड्स को उस जगह के आसपास रखा गया जहां रोडशो और रैली आयोजित की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि “हमारे लोग तख्ती हटा रहे हैं क्योंकि हम टैगोर का अपमान नहीं देख सकते। टीएमसी को इन्हें हटा देना चाहिए था। प्लेकार्ड्स में नामित संगठन भी मौजूद नहीं है।”

ये भी पढ़ें:  कृषि मंत्री ने किसानों को लिखा पत्र, कहा-सरकार उनका…

ये भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल व कार्टूनिस्ट रचित को एससी ने जारी किया अवमानना नोटिस

भाजपा के बोलपुर शहर इकाई के अध्यक्ष बिकास मिश्रा ने हालांकि कहा कि रैली के लिए बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के फोटो के साथ प्लेकार्ड और इसी तरह के अन्य लोगों की तस्वीरों के साथ बनाया गया था।

वहीं अपने भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चित टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने कहा, “क्या अमित शाह के साथ टैगोर का स्थान है? क्या बंगाल का इस तरह अपमान हो सकता है? लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com