जुबिली न्यूज़ डेस्क
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की।
हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष के बुरी तरह घायल होने की भी खबर है। छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि चेहरे पर नकाब डाले लोगों ने उन पर हमला किया और बुरी तरह से पिटाई की। इस हमले में उनके सिर पर गहरी चोट आई है।
Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at JNU: I have been brutally attacked by goons wearing masks. I have been bleeding. I was brutally beaten up. pic.twitter.com/YX9E1zGTcC
— ANI (@ANI) January 5, 2020
बता दें कि विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच जनवरी आखरी दिन था, इसलिए बड़ी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसी दौरान पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची और कई छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है।
यह भी पढ़ें : खांसी और कब्ज से हैं परेशान तो घी का सेवन करें
यह भी पढ़ें : राजस्थान के बाद अब गुजरात में 200 बच्चों ने तोड़ा दम, रूपानी ने साधी चुप्पी