पॉलिटिकल डेस्क।
दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज परिसर में आयोजित कांग्रेस की रिव्यू मीटिंग में जमकर हंगामा देखने को मिला। मंगलवार को लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हार की समीक्षा के लिए इकट्ठा हुए कांग्रेस नेता आपस में भिड़ पड़े। कांग्रेस नेता आपस में तो भिड़े ही साथ में पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भिड़ गए।
#WATCH: Argument between Congress leaders from Western Uttar Pradesh following a review meeting in Delhi on election results in UP; a Congress leader says, “it’s our internal matter”. pic.twitter.com/HUPt5uih2R
— ANI (@ANI) June 11, 2019
पहले कांग्रेस नेता परिसर के अंदर आपस में भिड़े और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी वहीं उनकी तू-तू मै-मैं हो गई। कांग्रेस नेता सिर्फ परिसर के अंदर ही नहीं भिड़े बल्कि परिसर के बाहर भी एक दूसरे से भिड़ते दिखे और बैठक के बाद कैम्पस में जमकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट ने वृद्धों और बीएड डिग्री धारकों को दिया तोहफा
लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के पिता और शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना के साथ उलझते देखे गए। समीक्षा बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिले की थी। सिंधिया और राजबब्बर ने 10 जिले के प्रत्याशियों, पूर्व विधायक,पूर्व सांसदों और पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक बुलाई थी।
यह भी पढ़ें:तो अमित शाह ही बने रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष
बता दें कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। पार्टी को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 1 सीट पर ही जीत मिल सकी है। कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रियंका गांधी को चुनाव का जिम्मा सौंपा था। पार्टी की अगली बैठक 14 जून को लखनऊ में होगी।