जुबिली न्यूज डेस्क
आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें धमकी उनके द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप के बाद से दी गई है। फिलहाल गोखले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आरटीआई कार्यकर्ता गोखले ने बीते दिनों चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य चुनाव आयोग ने अपने प्रचार के लिए बीजेपी से जुड़ी एक एजेंसी की सेवाएं ली थी। उनके इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें: सवालों के घेरे में चुनाव आयोग!
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की आलोचना में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: इस रिपोर्ट से खुली देश के सरकारी स्कूलों की पोल
अब गोखले ने शिकायत की है कि आरएसएस के कुछ कार्यकर्ता उसके घर के बाहर इक_ा हैं और बीते हफ्ते उनकी मां को भी धमकी दी गई है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने साकेत गोखले की सुरक्षा प्रदान करते हुए पुलिसकर्मी को उनके घर पर तैनात कर दिया है।
18 जुलाई को गोखले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी ट्वीट किया था। इस वीडियो में कुछ लोग गोखल के मीरा रोड स्थित घर के बाहर जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
गोखले ने इस वीडियो के साथकैप्शन में लिखा कि “आरएसएस के कार्यकर्ता मेरे घर के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने मुझे और मेरी मां को धमकी दी है। तुरंत मदद की जरुरत है।” इस ट्वीट के साथ साकेत गोखले ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी टैग किया।
URGENT:
RSS WORKERS ARE OUTSIDE MY HOUSE CHANTING JAI SHRI RAM.
THEY JUST THREATENED MY MOTHER.
Request urgent assistance @AnilDeshmukhNCP ji. @Thane_R_Police pic.twitter.com/PQZ85RpQCg
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) July 24, 2020
इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गोखले को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। थाणे (ग्रामीण) पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
वहीं कशीमीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी संजय हजारे ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को गोखले के घर पर सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। इसलिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
फिलहाल इस मामले में अभी तक गोखले ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके एक करीबी एक व्यक्ति ने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अज्ञात लोगों ने गोखले की हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में भी घुसने का प्रयास किया था लेकिन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उन्हें रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें:यूरोप के सबसे अमीर देश का हर पांचवा बच्चा है गरीबी का शिकार
यह भी पढ़ें: इस देश में अब कुत्ते सूंघ कर कोरोना वायरस का लगायेंगे पता
यह भी पढ़ें: सरकारी संपत्तियां बेचने का ‘मास्टर प्लान’ तैयार कर रहा है नीति आयोग
गोखले के एक अन्य करीबी ने बताया कि ऐसा लगता है कि लोगों की भीड़ साकेत के महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बीजेपी आईटी सेल से जुड़ी एजेंसी को प्रचार के लिए हायर करने के खुलासे से नाराज थे।
मालूम हो कि साकेत गोखले ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल की थी, जिसमें राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इस पीआईएल को खारिज कर दिया है।