स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल नूतन ठाकुर आम आदमी पार्टी का दामन थामने का फैसला किया है।
नूतन ठाकुर ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर एक ट्वीट किया है और कहा है कि मैं आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रही हूं। मैं पूर्व में भी आप में थीं किन्तु मैंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था। अब मैंने दोबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैंने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है।
यह भी पढ़ें : क्यों विवादों में हैं ब्रिटेन की गृहमंत्री
मैं आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रही हूँ. मैं पूर्व में भी आप में थीं किन्तु मैंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था. अब मैंने दुबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
मैंने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है. (1/2) #AAP #aamaadmiparty— Nutan Thakur (@ANutanThakur) March 2, 2020
पेशे से वकील नूतन ठाकुर यूपी में जाना माना चेहरा है। उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को अदालत तक ले जाने में अहम रोल अदा किया है।
इतना ही नहीं इस वजह से वो अक्सर सुर्खियों में रहती है जबकि उनके पति अमिताभ ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बीच तनतनी का माहौल कई बार देखने को मिल चुका है। दोनों के बीच छत्तीस के आंकड़ा बताया जाता है।
यह भी पढ़ें : तुर्की और ग्रीस की सीमा पर क्यों है तनाव
गौरतलब हो कि नूतन ठाकुर साल 2015 में बीजेपी के साथ नजर आई थी लेकिन अब उन्होंने बीजेपी से किनारा कर दोबारा आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी को इसका कितना फायदा होता है।
यह भी पढ़ें : चार महीने में सबसे ज्यादा रही फरवरी में बेरोजगारी दर
यह भी पढ़ें : दुनिया की नम्बर एक TEAM आखिर कैसे हुई फिसड्डी