जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बेंगलुरू में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए है।
बताया जा रहा है कि संघ में सरकार्यवाह (महासचिव) का चुनाव किया गया है। इसके साथ ही सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हालांकि दत्तात्रेय होसबाले 2009 से सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे थे। संघ की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह के रूप में चयन किया गया है।
बेंगलुरु : संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए श्री दत्तात्रेय होसबाले जी निर्वाचित हुए। वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। pic.twitter.com/wEVwGCDaWD
— RSS (@RSSorg) March 20, 2021
- वहीं संपर्क प्रमुख के तौर पर रामलाल
- सह संप्रर्क प्रमुख के तौर पर रमेश पप्पा
- सुनील देशपांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है
- इसके अलावा प्रचार प्रमुख के तौर पर सुनील अंबेकर
- सह प्रचार प्रमुख के तौर पर नरेंद्र ठाकुर और आलोक कुमार को बनाया गया है
- वहीं सह अध्यक्ष रहे सुरेश सोनी और भागय्या हटे.