Wednesday - 30 October 2024 - 4:54 AM

मोहन भागवत ने आखिर क्यों मोदी सरकार की पीठ थपथपायी

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी के अवसर पर मोदी सरकार की पीठ थपथपायी है। उन्होंने विजयदशमी के अवसर पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने हाल के दिनों में कई बड़े फैसले लिया है। हालांकि उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं से पल्ला झाड़ा हुए कहा कि इससे संघ का कोई नाता नहीं है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने का जिक्र करते हुए इसे सरकार का साहसी फैसला बताया है। मोदी सरकार ने जन अपेक्षाओं को प्रत्यक्ष तौर पर सरकार ने साकार करके दिखाया है। उन्होंने धारा 370 को लेकर कहा कि धारा 370 को अप्रभावी बनाने के सरकार के काम से यह बात सिद्ध हुई है।

ये भी पढ़े: नेहरू के नाम पर कब तक कश्‍मीरियों को भरमाएंगे

ये भी पढ़े: ये तकिया बड़े काम की चीज है 

ये भी पढ़े: अब चीन की भी मध्यस्थ बनने के लिए लार टपकी

ये भी पढ़े: कर्नाटक में स्‍पीकर के मास्‍टर स्‍ट्रोक से भाजपा सकते में

ये भी पढ़े: बच्चे बुजुर्गों की लाठी कब बनेंगे!

ये भी पढ़े: ये तो सीधे-सीधे मोदी पर तंज है

ये भी पढ़े: राज्‍यपाल बनने का रास्‍ता भी यूपी से होकर गुजरता है

ये भी पढ़े: जिन्हें सुनना था, उन्होंने तो सुना ही नहीं मोदी का भाषण

ये भी पढ़े: भाजपाई गडकरी का फलसफाना अंदाज

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हर तरफ देखने को मिल जाती है। उन्होंने कहा कि जानबुझकर कुछ लोग लिंचिंग से जोड़ देते है जबकि ये घटना होती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्वयंसेवकों लिंचिंग घटना से कोई संबंध नहीं होता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com