जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में इस साल विधान सभा चुनाव होने हैं। होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल में सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है। सभी राजनीतिक दल बंगाल में सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी भी अपने 200 प्लस सीटें जीतकर सरकार बनाने के वायदे को पूरा करने के लिए चुनावी रणभूमि में अपनी पूरी ताकत से लगी हुई है। इस चुनावी माहौल के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है।
इन दोनों की ये मुलाकात मिथुन के मुंबई स्थित आवास पर हुई। मुंबई में हुई दोनों की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। दरअसल बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी बंगाल के किसी चेहरे की तलाश कर रही हैं। इसीलिए मिथुन और आर एस एस प्रमुख की मुलाकात की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि मिथुन जब नागपुर गये थे तो उस समय वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे,और तब उन्होंने मोहन भागवत को मुंबई में अपने घर आने का न्योता दिया था।
अब बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चेहरे की तलाश में है तो ऐसे में आरएसएस प्रमुख की उनसे ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, इन सियासी अटकलों के बीच दोनों की मुलाकात से क्या कुछ निकलकर आता है, इसका सभी को इंतजार है।
बता दें कि बंगाल में जन्म लेने वाले मिथुन दा के प्रोफाइल में डिस्को डांसर से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता तक का सफ़र तय किया है। उन्हें टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था, जिसके कई वरिष्ठ नेता अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और हो रहे हैं। लेकिन दो साल तक सांसद रहने के बाद मिथुन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को लेकर सियासी अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद से उनके नाम को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।
बीजेपी लगातर ये दावा कर रही हैं कि बंगाल के चुनाव में वो बंगाल का ही चेहरा सामने रखेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी ये कहा था कि बीजेपी बंगाल की मिटटी के नेता को ही बंगाल की कमान देगी।
ये भी पढ़े : राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार को अदालत ने किया तलब
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन दा हाल ही में रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ’12 ओ क्लॉक’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ फ्लोरा सैनी, मानव कौल, मकरंद देशपांडे और कृष्णा गौतम भी नजर आये थे। इसके अलावा मिथुन विवेक अग्निहोत्री के लेखन और निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और पुनीत इस्सर के साथ नजर आएंगे।