न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में मोहन भागवत बाल बाल बच गए हैं। हादसा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के पास हुआ। महाराष्ट्र के चंदरपुर में वरोरा-भद्रावती रोड पर गाय को बचाने को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। कार का टायर फट गया जिससे वो नियंत्रण के बाहर हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसे में मोहन भागवत तो बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन उनके चार सुरक्षा गार्ड घायल हो गए हैं। मोहन भागवत निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे कि तभी सड़क पर अचानक एक मवेशी आ गया जिसको बचाने के चक्कर में ड्राईवर ने ब्रेक लगा दी। इससे भागवत के काफिले में शामिल एक कार को टायर फटने से पलट गई।
हालांकि, एसयूवी में सीआईएसएफ के छह जवान शामिल थे, जिनमें से तीन जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि अक्टूबर 2017 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर संघ प्रमुख के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गई थीं। उस वक्त भी एक गाड़ी का टायर फट गया था। जिसके कारण हादसा हुआ था।